January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Big News | छत्तीसगढ़ में आज तहसीलदारों का हड़ताल, वकीलों को ढूंढ रही पुलिस, काम बंद हुई जनता परेशान

1 min read
Spread the love

Tehsildars strike in Chhattisgarh today, police are looking for lawyers, work stopped, public upset

रायपुर। रायगढ़ में नायब तहसीलदार से मारपीट के मामले में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया गया है। जिसे लेकर आज प्रदेश भर के तहसीलदार हड़ताल पर रहेगें, वही तहसील के कामकाज भी पूरी तरह से ठप्प रहेगें।

बता दे कि रायगढ़ में शुक्रवार को तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच हुई हाथापाई की घटना शांत होने का नाम नही ले रही है। इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ सामने आ गया है, और मारपीट करने वाले वकीलों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वाहन किया हैं।

यहीं वजह है कि इस प्रदेशव्यापी हड़ताल से आज सोमवार को प्रदेश भर के तहसील में कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहेगें। वही इस हड़ताल को देखते हुए रायगढ़ पुलिस भी मारपीट करने वाले वकीलों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

आरोपी वकीलों की तलाश में पुलिस उनके घरों व दूसरे ठिकानों पर छापे मार रही है, लेकिन किसी का पता नहीं चला। सबके मोबाइल फोन बंद हैं। इस बीच प्रदेश के सभी तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी आज सोमवार को हड़ताल पर रहेंगे। वहीं एसडीएम स्तर के अफसरों ने भी जिले के सभी सरकारी दफ्तर बंद रखने की चेतावनी दी है। बिगड़ते हालात को देखते हुए पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले होने वाले इस प्रदेशव्यापी हड़ताल में संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय का स्टाफ भी शामिल रहेगा। सभी अपने-अपने कामों को पूरी तरह से बंद रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *