January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Big News | नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में हादसा, मिट्टी में दबे 9 लोग, 5 को किया गया रेस्क्यू

1 min read
Spread the love

Accident in the tunnel of Narmada Valley Project, 9 people buried in the soil, 5 were rescued

जबलपुर। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां के स्लीमनाबाद में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्‌टी धंस गई. सुपरवाइजर समेत 9 मजदूर इसके नीचे दब गए. स्थानीय प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने 5 मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है. राजधानी भोपाल से इस पूरे मामले की गृह विभाग लाइव मॉनिटरिंग कर रहा है. खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पल-पल की अपडेट अधिकारियों से ले रहे हैं. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है.

इस मामले में जांच कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी के स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने कटनी कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर घटना की जानकारी ली. वह निरंतर कटनी जिला प्रशासन से संपर्क में हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं. बता दें, ये हादसा बरगी के दायें तट पर नहर के लिए बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान शनिवार शाम करीब 7:30 बजे हुआ. टनल की मिट्टी धंस गई और उसमें 9 मजदूर दब गए. इनमें से 3 मजदूरों को तो उसी वक्त सुरक्षित निकाल लिया गया था.

गौरतलब है कि हादसे की खबर मिलते ही बहोरीबंद के विधायक प्रणय प्रभात पांडेय समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए थे. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि कटनी से SDRF की टीम पहुंच गई है. गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा व अन्य आला अधिकारी भी वल्लभ भवन (मंत्रालय) में सिचूएशन रूम से बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं.

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस लगाई गई है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल और कटनी जिला अस्पताल तक के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, ताकि मजदूरों को निकालकर जल्द ही अस्पताल पहुंचाया जा सके. कलेक्टर के मुताबिक 8 लोग सिंगरौली के रहने वाले हैं.

इनके साथ हुआ हादसा

1- मोनीदास कोल, उम्र 31 वर्ष, निवासी बड़कुर ग्राम, जिला सिंगरौली

2- दीपक कोल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

3- नर्मदा कोल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

\4- विजय कोल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

5- इंद्रमणी कोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

6- नंदकुमार यादव, निवासी नोडिहवा, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

7- मोतीलाल कोल, 30 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

8- गोरेलाल कोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बड़कुर, थाना चितरंगी, जिला सिंगरौली

9- रवि, सुपरवाइजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *