January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Assistant Commandant Shaheed In CG | CRPF 168 के शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का शव लाया गया जगदलपुर, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

1 min read
Spread the love

The body of the martyred Assistant Commandant of CRPF 168 was brought to Jagdalpur, Chief Minister expressed grief

रायपुर। बीजापुर जिले के बासागुड़ा इलाके में हुए पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ-168 के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए। वही शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का शव जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल लाया गया है। शव के पोस्टमार्टम के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को चॉपर के माध्यम से जवान के गृह ग्राम झारखंड के लिए रवाना करेंगे। घायल जवान अप्पाराव को बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में एडमिट किया गया है।

बता दें कि बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168 के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं। वही शहीद कमांडेंट झारखंड के निवासी हैं। उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल गांव के आगे डोंगल चिंता नामक नाला के पासके जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मुखबिर से जवानों को मिली थी।

मुखबिर के इसी सूचना के आधार पर शनिवार सुबह CRPF के जवानों को सर्चिंग के लिए इसी जंगल में रवाना किया गया था। यहां माओवादी पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे। जवानों को आते देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। CRPF के जवानों ने भी नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे से ज्यादा जबरदस्त मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की (शांति भूषण तिर्की) शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद माओवादियों ने जवान के मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। वहीं गोली लगने से एक जवान अप्पाराव घायल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *