November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rahul Gandhi’s Allegation | बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार, कांग्रेस और भाजपा का एक दूसरे पर बयानों का प्रहार

1 min read
Spread the love

The biggest reason for unemployment is the attack of statements by the Central Government, Congress and BJP on each other.

नई दिल्ली। इन दिनों कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर अपने बयानों से प्रहार कर रही है। पहले राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम कर पलटवार किया, जिसके बाद इस पूरे मामले में बयान बजी ने अब अलग ही तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि बढ़ रही बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार है।

राहुल ने रोजगार ने मिलने पर आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोले हुए कहा,‘ बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।

ट्वीट के अलावा राहुल ने एक आर्टिकल भी शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली।’

दरअसल, बुधवार को ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि देश में बेरोजगारी के कारण कईं लोगों ने अपनी जान दे दी है। उन्होंने राज्यसभा में कहा कि इन सालों में दिवालिया होने और कर्ज में डूब जाने के कारण अपनी जान दे देने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है।‘

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि साल 2020 में रोजगार ना मिलने के कारण 3,548 लोगों ने अपना जान दे दी। वहीं साल 2018 से 2020 के बीच 16,000 से ज्यादा लोगों ने दिवालियाया कर्ज में होने के कारण आत्महत्या कर ली, जबकि इसी सालों में बेरोजगारी के कारण 9,140 लोगों ने अपनी जान ले ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *