Earthquake Breaking | पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके, रिक्कटर स्केल पर 6.7 तीव्रता, घर से बाहर भागे लोग
1 min readStrong tremors of earthquake in Punjab and Jammu and Kashmir, magnitude 6.7 on Richter scale, people ran out of the house
नई दिल्ली। पंजाब में आज भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए। वहीं चंड़ीगढ़ में भी भूकंप की खबरे आ रही हैं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत जरूर फैल गई और लोग फौरन घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए। वहीं जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्कटर स्केल पर 6.7 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बताया जा रहा है।
9 बजकर 49 सेकेंड पर पंजाब के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंडीगढ़ में भी करीब दो सेकेंड के लिए भूकंप का झटका महसूस किया गया। जानकारी के मुताबिक पकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर इसका केंद्र बताया जा रहा है। भूकंप की गहरायी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। इसके साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा में भूकंप के झटकों की खबर है। वही, जम्मू कश्मीर से भी कई वीडियो सामने आ रहें हैं।