November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Rajiv Yuva Mitan Club | 5 लाख युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब से जोड़ेगी राज्य सरकार, प्रदेश में बनाए जाएंगे 13269 क्लब

1 min read
Spread the love

State government will connect 5 lakh youth with Rajiv Yuva Mitan Club, 13269 clubs will be formed in the state

रायपुर। राजीव युवा मितान क्लब के जरिए सरकार राज्य के 5 लाख युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल व सेवा के कार्यों से जोड़ेगी। क्लब में हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व मिले, यह चयन की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्रियों की होगी। हर तीन महीने में कमेटी को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

राज्य सरकार ने राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब के प्रभारी रूप से संचालन के लिए समिति बनाई है। योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तर पर मंत्री स्तरीय समिति होगी। इसके अध्यक्ष सीएम भूपेश बघेल होंगे। वहीं, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।

राज्य स्तर पर कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। जिले स्तर पर कलेक्टर व ब्लॉक स्तर पर एसडीएम अध्यक्ष होंगे। शहरी क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त और सीएमओ को क्लब के क्रियान्वयन का दायित्व दिया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ को जिम्मेदारी रहेगी।

मितान क्लब के सदस्यों को जोड़ेंगे सेवाग्राम से –

महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप ग्राम सुधार के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए नवा रायपुर में वर्धा की तर्ज पर 76.5 एकड़ में सेवाग्राम की स्थापना की जाएगी। यहां देशभर के युवाओं को भ्रमण कराया जाएगा। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी सेवाग्राम से जोड़ा जाएगा।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत ऐसे लोग जिनके पास खेती की जमीन नहीं है, उन्हें तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपए देंगे। इसमें चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी और पुरोहित जैसे पौनी पसारी से जुड़े परिवार व वनोपज संग्राहक शामिल हैं। इस योजना के लिए पिछले से एक सितंबर से 30 नवंबर तक 3.55 भूमिहीन मजदूरों का पंजीयन किया गया है। राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है। 3 फरवरी को पहली किस्त की राशि का भुगतान खातों में किया गया।

प्रदेश में बनाए जाएंगे 13269 क्लब –

जानकारी के मुताबिक हर ग्राम पंचायत में एक-एक क्लब और 169 नगरीय निकायों में जनसंख्या के हिसाब से 1605 क्लब का गठन किया जाएगा। यानी कुल 13269 क्लब गठित किए जाएंगे। हर क्लब में 20 से 40 सदस्य होंगे, जिनकी उम्र 15 से 40 साल होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *