November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Hindustani Bhau Arrested | हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस बात का लगाया आरोप

1 min read
Spread the love

Hindustani Bhau was arrested by Mumbai Police, alleging that

डेस्क। मायानगरी मुंबई के धारावी में सोमवार को छात्रों द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया था। मांग थी कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन ना होकर ऑनलाइन ही रखी जाए। अब तक सरकार ने ये मांग नहीं मानी है, ऐसे में छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। पुलिस का लाठीचार्ज भी हुआ है। अब इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को गिरफ्तार किया गया है। उन पर छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप है।

कहा जा रहा है कि हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रदर्शन से पहले छात्रों को सरकार के खिलाफ भड़काया था, उकसाया था। उन्होंने ही छात्रों से स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के मुंबई स्थित घर के बाहर प्रदर्शन करने को कहा था। उसके बाद ही छात्र सड़क पर आए प्रदर्शन शुरू हो गया। ऐसे में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। हिंदुस्तानी भाऊ के अलावा और भी कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

अभी के लिए छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है, वे अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। सरकार से लगातार अपील हो रही है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑनलाइन ही रखी जाए। मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर, औरंगाबाद में भी छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं। कुछ जगहों पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है।

बीजेपी छात्रों की मांगों के साथ खड़ी हुई है और इन्हें जायज मान रही है। पुलिस के लाठीचार्ज को भी गलत बताया गया है और राज्य की ठाकरे सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। बीजेपी नेताओं द्वारा अपील की जा रही है कि सीएम उद्धव ठाकरे को खुद इस मामले में दखल देनी चाहिए और छात्रों की मांगों पर विचार करना चाहिए।

अब इस बवाल के बीच बोर्ड ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी तय समय पर ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी। 10वीं के एग्‍जाम 25 फरवरी से जबकि 12वीं के एग्जाम 14 फरवरी से शुरू कर दिए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *