November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | खुद को अपर कलेक्टर बताकर बेरोजगार से ठगी, 23 लाख 65 हजार डकारा, आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

Cheated from unemployed by calling himself an additional collector, 23 lakh 65 thousand dakara, accused arrested

रायपुर। खुद को अपर कलेक्टर बताकर बेरोजगार से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं से 23 लाख 65 हजार की ठगी की थी। आरोपी का नाम मुजाहिद अनवर है, जो अपना नाम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया करता था।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी के नाम पर थाना पंडरी में सर्वेश्वर साय पैकरा ने 420 की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, अप्रैल 2020 में उसके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को अपर कलेक्टर निर्मल तिग्गा होना बताया और अम्बिकापुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क भृत्य और वहां चालक सहित अन्य पदों पर भर्ती निकली है इसकी जानकारी दिया। आरोपी ने इस दौरान कहा कि, वो अगर चाहे तो सर्वेश्वर के रिश्तेदार और परिचितों को इन पदों पर नौकरी लगा सकता है। बातों में आकर सर्वेश्वर ने अपने रिश्तेदार और कई परिचित लोगों के नाम आरोपी को दिए। बदले में आरोपी ने पीड़ित से अलग अलग किस्तों में 23 लाख 65 हजार 270 रुपये लिए। इन रुपयों से आरोपी ने दो इनोआ खरीदी और अपने भाई को दी थी।

इधर रुपए देने के बाद भी जब बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली तो आरोपी को कॉल लगाया गया। पर उसका नंबर बंद होना बताया, जिसके बाद पीड़ित सर्वेश्वर साय पैकरा ने इसकी शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने जशपुर पहुंची तो पता चला कि, आरोपी नारायणपुर में धोखाधड़ी के आरोप में जशपुर जेल में बंद है, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को राजधानी लाया गया है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *