November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने ध्वजारोहण किया। कोविड नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अनेक लाइव कार्यक्रम सामुदायिक रेडियो (रेडियो संवाद 90.8 FM) के माध्यम से प्रसारित किए।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा, ये हम सभी के लिए बड़े गौरव की बात है कि इस चुनौतीपूर्ण वातारण में भी हम गणतंत्र दिवस को अत्यंत हर्षोल्लास व गौरवपूर्ण तरीके से मना रहे हैं। इस दिवस की अपनी खास महत्ता है, चाहे ग्रामवासी हो, वनवासी हो या शहरवासी प्रतिवर्ष सभी भारतवासी को इस दिन की प्रतीक्षा रहती है। सभी देशवासी बहुत ही आनंद व गौरव के साथ इस दिन को मनाते हैं।
उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र व संविधान के प्रति लोगों की जो भक्ति है, इसी अपनत्व ने घोर पराधीनता के युग से भारत को बाहर निकाला है। भारत की जो आत्मा है, वो चैतन्य है। कुछ सामाजिक बुराईयां रहीं, जिनके कारण विदेशी आक्रांताओं ने देश को पराधीन किया लेकिन भारत की आत्मिक चेतना कभी सुप्त नहीं हुई। भारत ने एक पल के लिए भी कभी उस गुलामी को स्वीकार नहीं किया, सदैव स्वतंत्रता के लिए निरंतर प्रयत्न किए गए। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शर्मा ने राष्ट्र के प्रति समर्पण सद्भभाव की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया।
कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली, डॉ. आशुतोष मंडावी, श्री शैलेन्द्र खंडेलवाल और अतिथि प्राध्यापकों सहित विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पहली बार रेडियो से लाइव ध्वजारोहण का प्रसारण
गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर सबसे रोचक बात ये रही कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे समारोह को रेडियो संवाद 90.8 FM पर लाइव प्रसारित किया। इसके अलावा सुबह 7 बजे से लाइव कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें संविधान की प्रस्तावना पाठ व संविधान से संबंधित इतिहास, विभिन्न रोचक एवं खास जानकारी को साझा किया गया। साथ ही टॉक-शो एवं कुछ स्कूली बच्चों का गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में साक्षात्कार भी लिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, अतिथि प्राध्यापक अमित चौहान, चंद्रेश चौधरी व तकनीकि सहायक ज्योति साहू, टिकेश्वर चौधरी एवं विद्यार्थी लोकेन्द्र, अंजली, गरिमा, आशीष, हरीश, अभिजीत, उगेश, ईशु, आकृति, अवंतिका आदि मौजूद रहे।

(संपादक महोदय, कृपया छात्रहित में खबर को प्रकाशित करने का कष्ट करें।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *