तेज़ रफ़्तार गाड़ी चलाने वाले हो जाये सावधान,हाइवे में तेज रफ्तार चलने वाले 75 वाहनों पर की गई कार्यवाही
1 min read@thenewswave.com हाइवे में तेज रफ्तार चलने वाले 75 वाहनों पर की गई कार्यवाही
यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात नियम तोड़ने वाले 818 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर ₹3,22,900 शमन शुल्क किया गया परिशमन
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के निर्देशानुसार यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार आदर्श चौक चौराहों पर यातायात नियमों के पालन कराने हेतु बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों पर, रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले, स्टापलाइन के पालन नहीं करने वाले, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले, आदि यातायात नियमों के उल्लंघन करता वाहन चालकों पर कार्यवाही के साथ-साथ आज नेशनल हाईवे 53 में रायपुरा चौक, रिंग रोड नंबर 3 जंक्शन राजू ढाबा के पास एवं नेशनल हाईवे 30 में राज्य उत्सव टर्निंग निमोरा के पास तेज रफ्तार चलने वाले कार ,ट्रक एवं बस, कुल 75 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर ₹80,000 शमन शुल्क परिशमन किया गया।
साथ ही यातायात पुलिस रायपुर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने कुल 818 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही कर ₹3,22,900 शमन शुल्क का परिशमन किया गया।