Cg Crime | 3 दिन बाद युवक की लाश बरामद, तालाब में कूदने के बाद रहस्यमई ढंग से हुआ था लापता, मामले की कहानी उलटी
1 min readAfter 3 days, the body of the young man was recovered, mysteriously disappeared after jumping into the pond, the story of the case reversed
बलौदाबाजार। युवक के लापता होने का रहस्य सुलझा ही नहीं था कि रहस्यमयी ढंग से 3 दिन बाद युवक की लाश बरामद हो गई। यह मामला बिलाईगढ़ का हैं।
वही पुलिस का मानना है युवक की हत्या कर लाश छिपाया गया होगा। उसके बाद आरोपियों ने तालाब में कूदने वाली कहानी ही गढ़ी होगी। बाद में दबाव के चलते लाश को तालाब में फेंका गया होगा।
मृतक के शरीर में कई चोट के निशान –
लाश बरामद होने के बाद मृतक युवक के शव और आसपास का मुआयना किया गया। मृतक युवक लोमेश साहू के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं। तालाब किनारे फोर व्हीलर के चक्के के निशान भी मिले हैं फोर व्हीलर के चक्के के निशान से मामला पुख्ता होता नजर आ रहा है कि आरोपियों ने मृतक युवक की लाश कहीं और से लाकर बीते कल ही तालाब में फेंका होगा।
मामला प्रेम प्रसंग का –
पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। संदेही युवकों ने पुलिस को बयान दिया था कि वे लोमेश साहू को प्रेम प्रसंग मामले के चलते मारपीट करने के लिए तालाब के पास ले गए थे। मारपीट के दौरान लोमेश साहू उनके चंगुल से भाग गया। आरोपियों के चंगुल से भागकर लोमेश साहू ने तालाब में छलांग लगा दी।
तालाब के आसपास पुलिस ने रखी थी निगरानी –
संदेहियों के इस बयान को आधार बनाकर बिलाईगढ़ पुलिस ने स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (एसडीआरएफ) की टीम बुलाकर तालाब में लापता युवक की तलाश की गई। शव 48 घंटों में भी नहीं मिला। बाद में वाटर कैमरे की भी मदद ली गई। इसमें भी गोताखोर थक हार गए। तालाब में लोमेश साहू का शव बरामद ही नहीं हो सका। बाद में पुलिस ने दोनों संदेहियों को छोड़ दिया। संदेहियों को छोड़ने के बाद पुलिस ने तालाब के आस-पास की फिर से निगरानी की। इसी बीच आज ही लोमेश साहू की लाश तालाब में तैरती हुई मिली। इसके बाद पुलिस ने दोनों संदेहियों को फिर से हिरासत में ले लिया है।