Chhattisgarh Weather Alert | कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार, प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज
1 min readChances of rain and hailstorm in many areas, the mood of the weather changed again in the state
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। छत्तीसगढ़ में आज भी कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। इधर मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं कोहरे से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश के आसार है। रायपुर समेत कई जगहों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि रविवार को राजधानी समेत कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश हुई। वहीं छाए बादलों की वजह से ठंड कम हो गई थी। बारिश के थमने के बाद कल से पारा फिर से गिरेगा। सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।