January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Chhattisgarh | 13 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, प्रेग्नेंट हुई तो खुला जिंदगी में इंस्टाग्राम वाले दोस्त का राज ….

1 min read
Spread the love

A 13-year-old innocent was raped, if she became pregnant, then the secret of a friend with Instagram in open life ….

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बहुत ही घिनौना मामला सामने आया, जहां 13 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म हुआ है। वही, इस खबर में सभी को झकझोर कर रख दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ घटना दिसम्बर के पहले सप्ताह की है, जब 25 वर्षीय आरोपी ने 13 साल की बच्ची को अपने प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता ने डर के चलते अपने घरवालों से इस बात को छुपा लिया था। मगर उसके शरीर पर पड़े असर ने इस अपराध का राज खोल दिया। बच्ची गर्भवती हो गई। परिजनों ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि उसके इंस्टग्राम वाले दोस्त ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में रायपुर के तेलीबांधा थाने में केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता और आरोपी युवक तेलीबांधा इलाके के रहने वाले हैं। आरोपी की उम्र 25 साल है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बच्ची के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आरोपी ने पहले उसे फॉलो किया। बच्ची की तस्वीरों पर तारीफों वाले कमेंट के जरिए उसे इंप्रेस किया। दोनों के बीच बातें होने लगीं और युवक ने प्यार मोहब्बत की बातों में बच्ची को फंसा लिया।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में युवक ने बच्ची को मिलने बुलाया था। घर से तैयार होकर बच्ची भी बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंच गई। युवक ने अपने घर ले जाकर बच्ची से संबंध बनाए। घटना के बाद बच्ची डर गई थी, युवक ने भी उस पर किसी से कुछ न कहने का दबाव बनाया। बच्ची भी चुप ही रही।

वही बच्ची को कुछ दिन पहले अचानक तेज सिर दर्द होने लगा। उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। 1-2 दिन दवाओं ने असर किया, मगर फिर बच्ची बीमार रहने लगी। डॉक्टर ने जांच के बाद घर वालों से कहा कि आपकी बच्ची प्रेग्नेंट है। 13 साल की बच्ची 6 सप्ताह की गर्भवती हो चुकी हैं। इस घटना से परेशान परिजन डॉक्टर्स की निगरानी में बच्ची को रख रहे हैं और तेलीबांधा पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *