कोरोना के कहर के बीच गुजरात में ग्लेंडर वायरस, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 4 घोड़ों को मारा
1 min readकोरोना वायरस ने जहां पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है, तो वहीं गुजरात के संतरामपुर के प्रतापपुरा इलाके में घोड़ों में ग्लेंडर नामक वायरस देखने को मिला है. ये वायरस इतना भयावह होता है कि ये सिर्फ हवा से फैलता है और जानवरों से इंसान में फैलने में वक्त नहीं लगता. जानवर के पास जाने से ये वायरस इंसान में फैलता है.
दरअसल, एक घोड़े की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच की गई तो घोड़े में ग्लेंडर नामक वायरस पाया गया. इलाज के दौरान ही घोड़े की मौत हो गई. वायरस की पुष्टि होने के बाद घोड़े के साथ रखे गए दूसरे घोड़े की भी जांच की गई, जिसमें सभी चार घोड़ों का ग्लेंडर वायरस पॉजिटिव आया. इसके बाद वन विभाग की ओर से इन घोड़ों को जहरीला इंजेक्शन देकर उनको मौत के घाट उतार कर उन्हें रिहाइशी इलाके से दूर दफना दिया गया.