Cg Breaking | टेस्टिंग के बाद फिर एक स्थान से 150 विद्यार्थी व शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, मिल रही कुछ शिकायतें भी
1 min read
रायपुर। आईआईटी भिलाई के रायपुर कैंपस में 150 विद्यार्थी व शिक्षक कोरोना वायरस से पाजिटिव मिले हैं। इसके पहले यहां यह संख्या 50 थी।
बता दे कि जिला प्रशासन ने यहां दो कंटेनमेंट जोन बनाया। यहां सभी विद्यार्थियों की जांच हो रही है। शिकायत है कि यहां एक ही रूम में पांच-पांच विद्यार्थियों को रखा गया है। पर्याप्त सुविधा न मिलने की शिकायत है। वहीं आईआईटी के डायरेक्टर रजत मूना का कहना है कि सभी विद्यार्थियों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक कमरे में पांच-पांच छात्रों को रखा गया है। वहीं एहतियात के लिए हॉस्टल के साथ कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया है। आईआईटी कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। छात्रों को दवाएं आदि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही हैं।