November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Vaccination Of Children | 15 साल से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानियें स्टेप तो स्टेप तरीका

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर बढ़ी तेजी से पैर पसार रहा है। कई राज्यों से कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के डराने वाले आकंड़े सामने आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच भारत में वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी पर है।

दरअसल 1 जनवरी यानी आज से 15 साल से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने की घोषणा की थी।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि 3 जनवरी को यानी सोमवार के दिन से बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी। बता दें, अब बाकी लोगों की तरह ही 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

ऐसे बुक करें स्लॉट –

1 जनवरी यानी आज से 15 से 18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके बाद 3 जनवरी से टीकाकरण करवा सकेंगे। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार, 15 से 18 वर्ष के बच्चे अपने स्कूल आईडी कार्ड, आधार कार्ड या फिर सरकार की ओर से जारी कोई भी राष्ट्रीय पहचान पत्र का इस्तेमाल रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा अपने फोन नंबर का इस्तेमाल करते हुए भी आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बता दें, बच्चों के लिए वॉक-इन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दोनों ही विकल्प उपलब्ध है।

स्टेप 01: 15-18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले CoWIN प्लेटफॉर्म पर जाएं।

स्टेप 02: CoWIN पर जाने के बाद बच्चे के बारे में जानकारी दें। (इसमें नाम और उम्र शामिल होगी)

स्टेप 03: इतनी जानकारी भरने के बाद बच्चे का आधार, आईडी कार्ड या फिर कोई राष्ट्रीय पहचान पत्र (इनमें से कोई भी) देना है।

स्टेप 04: इसके बाद वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करने का प्रोसेस आसानी से पूरा हो जाएगा।

10 जनवरी से हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज

गौरतलब है कि, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया था, जिसमें हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत 10 जनवरी, सोमवार के दिन से ही की जाएगी। वहीं जानकारी के मुताबिक, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए केवल कोवैक्सीन का ही ऑप्शन होगा, यानी कि बच्चे केवल कोवैक्सीन ही लगवा सकेंगे।

वहीं, बच्चों की वैक्सीन में भी दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर रहेगा। यानी की पहले टीके के 28 दिन बाद ही बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगेगी। टीकाकरण के लिए सरकार की ओर से कई केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इन केंद्रों में जाकर आप वैक्सीन लगवा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *