BREAKING | बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज, प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान
1 min readनई दिल्ली। पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश को क्रिसमस की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये समय सचेत रहने का भी है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में ओमिक्रो का संक्रमण बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय पैनिक न करें।
सावधान रहें, शतर्क रहें। मास्क का भरपूर उपयोग करें और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना हमें भूलना नहीं है। पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15-18 साल की आयु की बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की वयस्क जनता में से 61 फीसदी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं इस एज ग्रुप के 90 फीसदी लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन ही इस समस्या से हमें बचा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि सुदूर गांवों से जब शत-प्रतिशत की खबरें आती हैं तो गर्व महसूस होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन पर देश एक्शन मोड में है. देश में 141 करोड़ डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन काम हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रोन की चर्चा बेहद तेजी चल रही है। भारत के वैज्ञानिक पूरी बारीकी से नजर रखे हुए इस पर काम कर रहे हैं।
बड़े ऐलान –
15-18 साल की आयु की बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा। 3 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।
हेल्थकर्मियों के लिए 10 जनवरी 2022 से प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी।
60 वर्ष से ऊपर से गंभीर बीमारियों वाले लोगों के लिए भी प्रीक्वेशन डोज (बूस्टर डोज) की शुरुआत होगी।