कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में पंचायत सचिव की मौत हो गई। जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, बोड़ला ब्लाक के कुकरा पानी पंचायत में सचिव के पद पर पदस्थ बैजनाथ चंद्रवंशी (33 वर्ष) का शव तरेगांव थाना के पचराही के पास मिला। पुलिस द्वारा सचिव के मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
हत्या या हादसा ? –
वही, संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हत्या या फिर हादसा का सवाल उठ खड़ा हो गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है हत्या की गई है। वहीं, पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।
