November 17, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

CG Income Tax Raid Update | प्रदेशभर के कई जिलों में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी, करोड़ों की टैक्स चोरी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के कई जिलों में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में विभाग को कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ कैश और करीब 3 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिलने की पुष्टि सूत्र ने की है।

जानकारी के अनुसार, रायपुर में पिछले 3 दिनों से करीबन 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। ओम श्री अपार्टमेंट, तेलीबांधा स्थित लालबाग कॉम्प्लेक्स के अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल, खम्हारडीह के पदमिनी एनक्लेव, चौबे कॉलोनी के रवि सिंघल, वॉल्फोर्ट सिटी के प्रदीप अग्रवाल, सिंगापुर सिटी, सफायर ग्रीन्स समेत कारोबारियों के कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

ये कार्रवाई कोल, स्टील व सराफा कारोबारियों पर है। आयकर के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक सुमित कोल फ़ीडर्स और प्राची एंटरप्राइसेज के संचालक अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल बड़े पैमाने पर कर (टैक्स) चोरी कर रहें थे। इनका फर्म कोरबा से जुड़ा हुआ है। पिछले 3 दिनों में इनके कई ठिकानों से बड़ी मात्रा में बोगस बिलिंग ल दस्तावेज मिले है। साथ ही दोनों ही फर्म से बड़े पैमाने पर बेनामी ट्रांजेक्शन पाए गए है।

अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल मूलतः बिलासपुर के रहने वाले है। करीब 5 साल पहले रायपुर में इन लोगों ने व्यापार शुरु किया था। सूत्रों से ये भी जानकारी है कि अमित अग्रवाल और सुमित अग्रवाल के कई करोड़ के ट्रांजैक्शन चौबे कॉलोनी के रवि सिंघल से पाए गए है। स्काई कोल फर्म रवि सिंघल संचालित कर रहें है। इनके भी फर्म से ट्रेडिंग और स्क्रैप कोल में बड़ी चोरी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक आयकर के आला अधिकारियों की टीम इनके ठिकानों पर और 2 से 3 दिन तक छापेमारी कार्रवाई जारी रख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *