January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Vote Counting | भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस की जीत, बीरगांव में भाजपा का हल्ला, 15 नगरीय निकायों के लिए मतगणना जारी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के लिए मतगणना शुरू हो गई है। इस बीच कई निकायों के रुझान सामने आने लगे है। भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस का दबदबा देखने को मिल रहा है। यहाँ कांग्रेस ने 15 वार्डो में से 12 वार्डों में कब्जा जमाया। वहीँ भाजपा सिर्फ 3 वार्डों में अपना परचम लहरा सकी।

जानकारी के मुताबिक, बेमेतरा के मारो में कांग्रेस प्रत्यासी सुधा तिवारी की जीत हुई है। 53 वोटों से जीत बताई जा रही है। इधर बिरगांव में 11 नंबर वार्ड की मत पेटी खुलने से बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा हल्ला करने की भी जानकारी सामने आ रही है। वार्ड नंबर 22 में भी जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मत पेटी पहले से खुलने का आरोप लगाया है।

बता दें, बिरगांव में 40 वार्डो के लिए 186 प्रत्याशी मैदान में है। कुछ घंटों बाद 1393 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी सामने आ जायेगा। प्रदेश के बिरगांव, भिलाई, रिसाली, भिलाई चारौदा नगर निगम, खैरागढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, सारंगढ़ और जामुल नगर पालिका परिषद, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम बीजापुर, नरहरपुर कांकेर, मारो बेमेतरा, कोंटा नगर पंचायत और प्रेम नगर सूरजपुर के लिए मतगणना की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *