November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

ओपीजेयू में  एनटीपीसी, लारा के सहयोग से ‘एनर्जी कंज़र्वेशन मीट’ का आयोजन 

1 min read
Spread the love

रायगढ़। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ में एनटीपीसी, लारा के सहयोग से ‘एनर्जी कंज़र्वेशन मीट’ का आयोजन किया गया।  13 दिसंबर को ओपीजेयू के  इंस्टीटूशन्स इनोवेशन सेल एवं एनएसएस द्वारा एनटीपीसी, लारा के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण विषय पर आयोजित इस मीट का उद्देश्य  सभी स्टेकहोल्डर्स को ऊर्जा संरक्षण के महत्त्व को बताना और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना था। विदित हो की प्रतिवर्ष 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह तथा  14 दिसंबर को देश भर में  भारतीय राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (Indian National Energy Conservation Day) मनाया जाता है, जिसमे विविध प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा के महत्व और कम ऊर्जा का उपयोग करके ऊर्जा की बचत या संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूकता के साथ-साथ ऊर्जा हानि को रोकने एवं  व्यक्तियों को कुशलतापूर्वक ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।


‘एनर्जी कंज़र्वेशन मीट’  का उदघाटन ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के कुलपति डॉ आर. डी.  पाटीदार ने  एनटीपीसी, लारा के अधिकारीगण- श्री समीर शर्मा, एजीएम (ईईएमजी&बीई ) और श्री समरेंद्र मलिक (डीजीएम -एचआर) तथा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्षों- डॉ अशोक श्रीवास्तव (मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग) और  डॉ सिद्धार्ध चक्रबर्ती (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों की उपस्थिति में किया।  अपने सम्बोधन में डॉ पाटीदार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की विश्वविद्यालय द्वारा इंडस्ट्री-एकेडेमिया सहयोग को अत्यधिक महत्त्व दिया जाता है और अत्यधिक सामयिक और आवश्यक विषय पर  इंडस्ट्री और एकेडेमिया द्वारा मिलकर किया जा रहे इस आयोजन का विशेष महत्त्व है। सतत विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण अति आवश्यक है और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के आयोजन लगातार किये जाने चाहिए।  उन्होंने कहा की पृथ्वी पर बढ़ती जनसँख्या के साथ ऊर्जा की खपत और मांग भी बढ़ती जा रही ,है जबकि पृथ्वी पर ऊर्जा की सीमित आपूर्ति है और इसे पुनर्जीवित करने में बहुत समय लगता है। इसलिए आज यह आवश्यक हो जाता है की हम न केवल रिन्यूएबल ऊर्जा का उपयोग करें बल्कि साथ ही साथ हमारी भावी पीढ़ियों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *