Cg Breaking | पहली बार 2 हजार से अधिक पदों पर मिलेगी सरकारी नौकरी, बेरोजगारों के लिए बेहतरीन मौका

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार दो हजार से अधिक ट्रैफिक पुलिस की भर्ती होगी। इस संबंध में पीएचक्यू से राज्य सरकार को जल्द ही प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। पुलिस मुख्यालय द्वारा नए पदों का सृजन करने के लिए इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। आगामी बजट में इसकी स्वीकृति मिलते ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
बता दें कि अभी ट्रैफिक पुलिस में एआईजी, एसपी, एएसपी से आरक्षण स्तर के कर्मचारी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। इस समय ट्रैफिक पुलिस में करीब 1450 लोगों का अमला है। ऐसे में सभी जिलों और तहसीलों में अतिरिक्त अमले की तैनाती होगी। जिला पुलिस बल में भर्ती के बाद उन्हें प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक पुलिस में भेजा जाएगा।