Cg Big News | कृषि उपसंचालक निलंबित, राज्य सरकार ने लिया फैसला, सदन में गूंजा था यह मामला
1 min read
गरियाबंद। राज्य सरकार ने गरियाबंद कृषि उपसंचालक फागुराम कश्यप को निलंबित कर दिया है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण और जैव प्रद्योगिकी विभाग के अवर सचिव हेमिन बाघ ने आदेश जारी किया है। निलंबन के दरम्यान संचनालय कृषि नया रायपुर में सलंग्न रहेंगें।
दरअसल, हरित क्रांति योजना के तहत लगभग 35 लाख की मिनी राइस मिल की खरीदी उपसंचालक द्वारा नए नियम के मुताबिक बीज निगम के तहत किया जाना था, लेकिन ऐसा न कर खरीदी में मनमानी करते हुए स्थानीय डीलर से क्रय किया गया।
माह भर पहले राजिम विधायक अमितेष शुक्ल ने मामले की शिकायत संचालक कृषि से किया था। मामले की जांच तक शुरू नहीं हुई। इससे नाराज विधायक शुक्ल ने मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधानसभा में लगाया। सत्र स्थगन होने के बावजूद सरकार ने राजिम विधायक के इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जवाब देने से पूर्व आज उपसंचालक पर कार्रवाई हुई है।