Cg Crime | बेटे ने की पिता की बेरहमी से पिटाई, बाप के मरने के बाद एफआईआर दर्ज कराने चला गया थाना
1 min read
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पैसों को लेकर हुए विवाद में बेटे ने पिता की बेरहमी से पिटाई की। आरोपी बेटे ने पिता को लाच-घूसों से मारा। मारपीट से पिता की मौत हो गई।
उसके बाद आरोपी ने अपनी दादी को भी मारने की कोशिश की। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जांच बचाई। पिता को बचाने के लिए जब आसपास के लोग पहुंचे, तो आरोपी उन्हें ही फंसाने की धमकी देने लगा और खुद ही लोगों पर मारपीट करने की शिकायत लेकर बालकोनगर थाना पहुंच गया। लेकिन बाद में पुलिस ने अपने पिता की पिटाई करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
परसाभाठा निवासी 55 वर्षीय वेदराम बंजारे अपनी मां के साथ बालकोनगर क्षेत्र के परसाभांठा में रहता था। वह बालको में क्रेन ऑपरेटर का काम करता था। उसका पुत्र सीताराम बंजारे अपने बच्चे के साथ बिलासपुर से परसाभांठा आया, जहां पैसों को लेकर उसका अपने पिता वेदराम के साथ विवाद हुआ।
झूठे केस में फंसाने की कोशिश
पैसों को लेकर विवाद के चलते सीताराम ने अपने पिता की जमकर पिटाई कर दी, जब गांव में रहने वाले आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो उन्हें ही मारपीट करने के मामले में फंसाने की बात कहने लगा और इसके बाद वह के लोगों के खिलाफ ही शिकायत लेकर थाना पहुंच गया। लेकिन सीताराम की दादी और उसके बच्चे ने पूरी बात पुलिस को बता दी।
इसके बाद पुलिस ने लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत लेकर पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वेदराम को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। बालको नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।