CDS General Bipin Rawat | बेटियों ने दी CDS जनरल बिपिन रावत, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
1 min read
नई दिल्ली। देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने शुक्रवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर अंतिम सम्मान दिया।
देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 सशस्त्र बलों के जवानों के साथ, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक भारतीय वायु सेना (IAF) हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए। पूरे सैन्य सम्मान के साथ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट के बरार स्क्वार श्मशान घाट में हुआ।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और हरीश सिंह रावत, BJP प्रमुख जेपी नड्डा और DMK नेता ए राजा और कनिमोझी जैसे कई राजनीतिक नेताओं ने CDS और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।
हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार हो गया है। सेना पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें विदा किया। जनरल रावत की बेटी कृतिका और तारिणी ने उन्हें मुखाग्नि दी।