CM In Sonakhan Breaking | सीएम भूपेश बघेल ने दी आदिवासियों को करोड़ो की सौगात, सोनाखान पहुंच जाने क्या कहा
1 min read
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने सोनाखान पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में CM भूपेश ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री इस मौके पर स्मारक स्थल सोनाखान में 29 लाख 51 हजार रुपए की लागत से स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही 16 करोड़ एक लाख रुपए की लागत से निर्मित एकलव्य छात्रावास एवं जोंक नदी में 9 करोड़ 60 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बंगलापाली से महाराजी मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर कुर्रूपाठ में सीढ़ी निर्माण कार्य के प्रथम चरण का भूमिपूजन, पांच गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण करने के साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान एवं मासिक पेंशन स्वीकृति का आदेश पत्र भी प्रदान किया।
दौरे पर जाने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा –
किसानों के आंदोलन को लेकर सीएम का बयान…
किसानों ने आंदोलन वापस नहीं लिया बल्कि स्थगित किया। किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की शर्तो को भी माना है, और समय समय पर उसकी जानकारी लेते रहेंगे, उनका आंदोलन अभी भी समाप्त नहीं हुआ है।
अजय चंद्राकर के बयान को लेकर सीएम ने कहा…
उनके बयान पर मैं जवाब देना जरूरी नहीं समझता, उन्होंने क्या कहा यह मैंने देखा भी नही।
ओमिक्रॉन की तैयारियों को लेकर सीएम ने कहा….
ईश्वर से प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन की दस्तक ना हो, लेकिन अगर ओमिक्रोन की दस्तक छत्तीसगढ़ में होती है तो उसकी तैयारियां पूरी है।
दौरे को लेकर सीएम ने कहा….
10 दिसंबर को रायपुर के जयस्तंभ चौक में वीर नारायण सिंह को फांसी हुई थी। उस माटी को नमन करने का अवसर है हमें प्राप्त हुआ है, उस महान विभूति को नमन, सोनाखान राजाराव पठार में दो जगह का दौरा है।