Chhattisgarh | अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिलेगा 10 अंक का बोनस, स्वास्थ्य विभाग का फैसला, पढ़ें आदेश
1 min read
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल में लगातार छह माह सेवा देने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग में तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के पदों की भर्ती में 10 बोनस अंक का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। कोरोना काल में काम करने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मी विभाग में हो रही भर्ती में सीधे लेने की मांग और बोनस अंक की मांग कर रहे थे।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी उन्होंने मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा था कि विभाग में सीधी नियुक्ति तो नहीं, लेकिन भर्ती के दौरान आपको कोरोना के दौरान कार्य का लाभ दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन व पहल के बाद विभाग ने बोनस अंक के प्रावधान के लिए आदेश जारी कर दिया है। जिसका लाभ कोरोना के दौरान 6 माह तक कार्य करने वाले अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा। इससे इन अस्थाई स्वास्थ्य कर्मियों में हर्ष व्याप्त है।