November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Corona Breaking | स्कूलों में फूटा कोरोना बम, बच्चे टीचर सभी संक्रमित, स्कूल बंद करने का आदेश जारी

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले 48 घंटे में चार स्कूली बच्चे और चार टीचर कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। पेंड्रा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में स्कूली छात्रा कोरोना संक्रमित मिली है। स्कूली छात्रा के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद स्कूल को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पेंड्रा ब्लाक के निजी स्कूल और सरकारी स्कूल के एक-एक प्राचार्य कोरोना संक्रमित मिले हैं, दोनों रिश्ते में पति-पत्नी हैं। हालांकि उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

इससे पहले कोरबा में एक शिक्षक कोरोना पॉजेटिव मिले थे, जबकि उससे पहले बालोद में भी एक शिक्षक की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। वहीं बलरामपुर में दो स्कूली छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थी। कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे के बीच लगतार स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के तीन अलग-अलग स्कूलों के प्रिंसिपल दंपती और 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं। वहीं मरवाही जनपद पंचायत के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मामला सामने आने के बाद संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया है।

पेंड्रा ब्लॉक के एक प्राइवेट स्कूल, गौरेला ब्लॉक के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल पति-पत्नी है। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे। इसके बाद उनके दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। राहत की बात है कि दोनों प्रिंसिपल स्कूल नहीं जा रहे थे। हालांकि CMHO का कहना है कि नए वैरिएंट को देखते हुए बाहर से आने के कारण उनका RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमण प्रदेश के रायगढ़, कोरबा और बलरामपुर के स्कूलों में दस्तक दे चुका है। दो दिन पहले कोरबा में एक टीचर पॉजिटिव मिला था। रिपोर्ट आने के बाद भी वह स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहा था। वहीं बलरामपुर में गुरुवार को एक ही स्कूल की 6वीं क्लास की दो छात्राएं संक्रमित मिली हैं।कार्यालय – शास. उच्च माध्य. विद्यासकोला वि.खं.- पेण्ड्रा, जिला गौरेला ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस संस्था के एक छात्रा का कोविड-19 पांजेटिव पाये जाने के कारण संस्था दिनांक 04/12/2021 से 09/12/2021 तक संस्था बंद रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *