Chhattisgarh | 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, घर वापस आइए अभियान से प्रभावित, पुलिस को कामयाबी
1 min read
दंतेवाड़ा। लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर थाना किरन्दुल में बड़ी संख्या में माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया है।
बता दें, दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को माओवादियों के गंगालुर एरिया कमेटी (पश्चिम बस्तर) अंतर्गत नक्सल अग्र संगठन में कार्यरत सक्रिय माओवादियों ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान तथा शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त कर थाना किरन्दुल में आत्मसमर्पण किया।
ज्ञात हो कि विगत जून 2020 से जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्यों की घर वापसी हेतु थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतो में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु लोन वर्राटू ( घर वापस आइए) अभियान चलाया जा रहा है एवं डॉ. अभिषेक पल्लव (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने के लिये लगातार आव्हान कर अपील किया जा रहा है। थाना किरन्दुल में कुल 16 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य ग्राम कुटरेम, किरन्दुल ने आत्मसमर्पण किया है।