Cg Breaking | DSP को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस जिले से बड़ी खबर, जानियें क्या था पूरा मामला
1 min read
रायगढ़। सड़क दुर्घटना में DSP की गाड़ी की चपेट में आकर एक बच्चें की मौत के मामले में पुलिस ने डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला रायगढ़ जिला के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है, यहां पिछले 22 नवंबर को 12 साल का लव्य मोदी सायकल से स्टेडियम रोड की तरफ जा रहा था, तभी सड़क पर खड़ी एक कार के चालक ने अपना दरवाजा खोल दिया था, जिससे टकराकर सायकल सवार लव्य सड़क पर गिर गया और वह सामने से आ रही डीएसपी की गाड़ी की चपेट में आ गया था।
इस दुर्घटना में जहां गंभीर रूप से घायल बच्चें की मौत हो गई थी, वही दुर्घटना के वक्त गाड़ी को खुद CAF के DSP कुंजराम चौहान चला रहे थे। सड़क दुर्घटना पर चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी थी। वही इस पूरे मामले पर आम लोगों की भी नजर थी, क्योंकि दुर्घटना डीएसपी के द्वारा चलाये जा रहे गाड़ी से हुआ था। एसपी अभिषेक मीणा ने इस पूरे घटनाक्रम पर जल्द से जल्द जांच पूरी कर निष्पक्ष कार्रवाई का लोगों को भरोसा दिलाया था, जिस पर आज पुलिस ने सड़क दुर्घटना में बच्चें की मौत के मामले में आरोपी बने डीएसपी कुंजराम चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी के खिलाफ धारा 304 ए गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज किया गया हैं।
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने बताया –
रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में 12 साल के बच्चें की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में एक कार का अचानक दरवाजा खोलने से सायकल सवार बच्चा उसमें टकराकर नीचे गिरने के बाद डीएसपी की गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। चूकि घटना के वक्त सीएएफ के डीएसपी कुंजराम चौहान खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए पुलिस ने इस मामले में मामले में उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया था, जिनकी आज गिरफ्तारी की गई है।