खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता श्री दखलु राम भगत का आज सुबह 7 बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।
रायपुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पिता श्री दखलू राम कुछ दिनों से खराब स्वस्थ की वजह से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।उनका आज सुबह 7 बजे निधन हो गया। हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार दाह संस्कार मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक गांव पार्वतीपुर में किया जाएगा ।
श्री दख़लू राम भगत के निधन पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दयाल,सचिव शारिक रईस खान,नितिन ठाकुर,इदरीस गांधी,संजय मिश्रा,अरशद अली,रिज़वान खान,मो.समीर,विकास चंद्राकर, दिलीप चौहान,सद्दाम सोलंकी,संदीप तिवारी,नरेश गड़पाल,समीर मसीह,शमीम अख्तर,संदीप तिवारी,शाहरुख अशरफी,मतीन खान,प्रणय दिक्सित, आशीष तिवारी,आदिल,प्रसून दिक्सित, मो सिद्दीक,अज़हर जोया आदि कांग्रेसजनों ने शोक प्रकट किया तथा ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्राथना की।
