Big News | कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत की भी बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ले रहें बड़ी बैठक, सावधान !
1 min read
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी कोरोना के नए वायरस को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। इस बीच आज पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट और वैक्सीनेशन को लेकर अहम बैठक ले रहे हैं।
पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक में प्रिंसिपल सेक्रेटरी पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल भी मौजूद हैं। बैठक में पीएम मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर आला अफसरों से जानकारी ले रहे हैं।
कोरोना वायरस के नए प्रकार को लेकर WHO ने बेहद चिंता जताते हुए डेल्ट से ज्यादा खतरनाक बताया है। WHO ने ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’ करार दिया है और ग्रीक वर्णमाला के तहत इसे ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है।