Raipur Breaking | डी मार्ट के पास तीन आरोपियों ने अपने दोस्त को मारा चाकू, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल
1 min read
रायपुर। रायपुर में फिर एक बार चाकूबाजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बार तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को चाकू मारा है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गये है। बीती रात हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पराग बरछा और उसके तीन दोस्तों ने अजय तम्बोली को चाकू मारा है, जिसके बाद अजय की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे तुंरत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला डीडीनगर थाना के डीमार्ट के पास की है। डीडीनगर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों को ढूंढ रही है।