September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Alert Issued In India | लाखों जान निगल चुके कोरोना की वापसी ?, भारत को जारी करना पड़ गया अलर्ट 

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। पिछले दो सालों में कोरोना लाखों जानें ले चुका है। कई देशों को यह संक्रमण इतनी बुरी तरह तोड़ चुका है कि उनकी अर्थव्यवस्था चार से पांच साल पीछे खिसक गई है। इस बीच एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया में दस्तक दे दी है, यह नया ‘बी.1.1.529’ वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना में मिला है। वैज्ञानिकों का कहना है कि म्यूटेशन के मामले में इस नए वैरिएंट ने अब तक के सामने आए सभी वैरिएंट को पीछे छोड़ दिया है। यह नया संक्रमण डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है और उससे कहीं ज्यादा संक्रामक है।

दुनिया भर में अब तक 26 मामले –

कोरोना के नए वैरिएंट ‘बी.1.1.529’ के अबतक के 26 मामले सामने आए हैं और यह तीन देशों बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में फैल चुका है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस नए वैरिएंट में अब तक 32 म्यूटेशन देखने को मिले हैं। यह अन्य वैरिएंट में हुए म्यूटेशन से कहीं ज्यादा है। इसलिए इसे काफी खतरनाक और संक्रामक बताया जा रहा है।

ब्रिटेन को रोकनी पड़ी छह देशों की यात्रा –

कोरोना संक्रमण के काबू में होने के बाद धीरे-धीरे सभी देशों ने अपने-अपने दरवाजे अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए खोलने शुरू किए थे। इस बीच नए वैरिएंट ने एक बार फिर से दुनिया को डरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना में सामने आए नए वैरिएंट के बाद ब्रिटेन ने छह दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

भारत को जारी करना पड़ गया अलर्ट –

कोरोना के इस नए वैरिएंट के संक्रमण का अंदाजा सिर्फ इस बार से लगाया जा सकता है कि भारत ने भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। भारत सरकार की ओर से सभी राज्यों को निर्देश जारी किए गए हैं कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले सभी यात्रियों की कड़ी जांच व परीक्षण किया जाए। इसको लेकर केंद्रीय राज्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। हालांकि, देश में अब तक कोविड वैरिएंट B.1.1.529 का कोई मामला सामने नहीं आया है।

डेल्टा से भी खतरनाक है यह वैरिएंट –

बताया जा रहा है कि यह वैरिएंट डेल्टा और डेल्टा प्लस से भी ज्यादा खतरनाक है।यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी ने एक बयान में कहा, “वैरिएंट में बड़ी संख्या में स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन के साथ-साथ वायरल जीनोम के अन्य हिस्सों में म्यूटेशन शामिल हैं। ये संभावित रूप से जैविक रूप से महत्वपूर्ण म्यूटेशन हैं जो टीके, उपचार और ट्रांसमिशन के संबंध में वायरस के व्यवहार को बदल सकते हैं। इसके लिए अधिक जांच और सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए ब्रिटेन के बाद इटली और जर्मनी ने भी कड़े कदम उठाए हैं। जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका की ज्यादातर यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो वहीं इटली में भी दक्षिण अफ्रीकी देशों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा सिंगापुर ने भी कोरोना का नया वैरिएंट सामने आने के बाद सात दक्षिण अफ्रीकी देशों की उड़ानों को अस्थाई तौर निलंबित कर दिया है। इस बीच इजराइली पीएम का कहना है कि मौजूदा वक्त में हम आपातकाल की स्थिति के कगार पर हैं। नए कोरोनावायरस के म्यूटेंट हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *