Chhattisgarh | CM भूपेश बघेल ने कोरोना से मृत लोगों के परिवारों को 4 लाख मुआवजा देने केंद्र को लिखा पत्र, पढ़िए पूरी खबर
1 min read
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपये की राशि दी जाए।
सीएम ने कहा राज्य सरकार मुआवजा राशि में एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार 75:25 के अनुपात से राज्य के हिस्से की राशि देने के लिए प्रतिबद्ध है।
माननीय @PMOIndia को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवारों को मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाए। मुआवजा राशि में एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार 75:25 के अनुपात से हम राज्य के हिस्से की राशि देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
माननीय @PMOIndia को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवारों को मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाए।
मुआवजा राशि में एसडीआरएफ मानदंडों के अनुसार 75:25 के अनुपात से हम राज्य के हिस्से की राशि देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।#4LakhDenaHoga pic.twitter.com/GVioNDGU2d
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2021
इसके साथ ही सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि ‘कोरोना को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी ने ‘कोविड न्याय अभियान’ की शुरुआत की है। सीएम ने कहा कि मैं आम नागरिकों से अपील करता हूँ कि हम सब इस अभियान का हिस्सा बनें। हम सब मिलकर लड़ेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे।