Bhupesh Cabinet Breaking | 100% अटेंडेंस के साथ खुलेंगे स्कूल, पुलिस भर्ती, चिकित्सक प्रमोशन से लेकर इन मुद्दों पर लिया गया निर्णय
1 min read
रायपुर। स्कूल अब छत्तीसगढ़ पूरी क्षमता के साथ खोले जायेंगे। आज कैबिनेट की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि पूरी क्षमता के साथ खोले जायेंगे। बच्चे अब शत प्रतिशत स्कूल जायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है।
वहीं आज अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में ऊंचाई की माप में छूुट देने का फैसला लिया गया है। वहीं चिकित्सा अधिकारी पद से चिकित्सा विशेषज्ञ में प्रमोशन में पहले 5 साल की बाध्यता थी, उसमें वन टाइम छूट के हिसाब से प्रमोशन देने का फैसला लिया गया है। अब दो साल में चिकित्सा पद पर प्रमोशन कर दिया जायेगा। वहीं दंत चिकित्सालय के पद भी भरे जायेंगे। बस्तर-सरगुजा में कर्मचारी चयन बोर्ड का समय विस्तार किया गया है।