November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Raipur | जूम मीटिंग पर मसीह समाज ने की अतिआवश्यक बैठक, पढ़िये पूरी खबर

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। रायपुर मसीह समाज की अतिआवश्यक बैठक आज शनिवार को दोपहर 12 बजे वरचूयल (जूम मिटिंग) के माध्यम रखा गया था।

बता दे इस बैठक का नेतृत्व पादरी समशेर समूएल पूर्व अध्यक्ष निगोशिएशन कमेटी छत्तीसगढ़ डायोसिस निर्माण के द्वारा लिया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ डायोसिस में होने वाली बिशप चुनाव के संबंध में सदस्यों ने चर्चा उपरांत या वक्तव्य सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ डायोसिस का निर्माण हुए 10 वर्ष हो चुके किन्तु अभी तक छत्तीसगढ़ की माटी से, छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र से किसी भी बी.डी. उपाधिधारक पादरी का चयन बिशप पद में नहीं हुआ है, जबकि छत्तीसगढ़ से बी.डी. उपाधिधारक पादरी वर्तमान में चार है जिनके नाम निम्नानुसार है।

रेव्ह. सेमसन समूएल, रेव्ह. सुषमा कुमार, रेव्ह. शैलेष सालोमन व रेव्ह. प्रणय टोप्पो है । आज कि बैठक में बिलासपुर शहर, रायगढ़, पेण्ड्रा, अंबिकापुर, तखतपुर, महासमुन्द एवं रायपुर संभाग के समाज लोगों ने आदरणीय मांडरेटर डॉ. पी.सी. सिंग से आग्रह किया कि 22 नवम्बर को नई दिल्ली सी.एन.आई भवन में होने वाली बिशप चुनाव में छत्तीसगढ के सपूत को बिसप बनाये जाने हेतु सविनय आग्रह किया गया है ताकि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम छत्तीसगढ़ीया बिशप बनाया जाए।

इससे छत्तीसगढ़ मसीह समाज अपने आप गौराविन्त हो सके और वर्तमान परिस्थिति में छत्तीसगढ़ सी.एन.आई जनमानस की भी ये ही भावना है। जूम मिटिंग में प्रमुख रूप सी.एन.आई के वरिष्ठ सर्वश्री डब्ल्यू. सालोमान, अवनिश बानी, राजेश बानी, आनंद मसीह, हीराधर, संदीप, अरूण जॉन, संजय सालोमान, मनीष दयाल, अजय जॉन, व्ही.के. कासू, राजेश समूएल, दिपक गिडियन आदि प्रमुख मसीहजन बैठक में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *