जगदलपुर शहर के युवा कलाकार गौरव कुमार साव ने 300 से ज्यादा बच्चो को लेकर बनाया बचपन सांग

जगदलपुर।।जगदलपुर के युवा कलाकार गौरव कुमार साव ने शहर के 300 से ज्यादा बच्चों को लेकर गाना बनाया, जिसमे उन्होंने बच्चो के टैलेंट्स को और बचपन को दिखाया हैं।
युवोदेय द्वारा करवाया गया पेंटिंग प्रतियोगिता के भी शूट हैं, ये गाना उन्होंने 3 दिन रात मेहनत करके बनाया। इससे पहले वो कोरोना वारियर्स, माँ, नया हिंदुस्तान जैसे टॉपिक पर लोगो साथ गाना बना चुके हैं, जिनको लोगो का बहुत प्यार मिला हैं। ये गाना उन्होंने खुद के मेहनत से अकेले बनाया हैं। गाने का म्यूजिक नमन गुप्ता ने दिया ड्रोन शूट गीतेश साहू का हैं। बाकी सारे काम उन्होंने खुद किया हैं बहुत सालो से इंडिपेंडेंट म्यूजिक कर रहे हैं।
गाने को बहुत ज्यादा प्यार मिल रहा पेरेंट्स बहुत पसंद कर रहे हैं। अपने बच्चो को देखकर आप सब भी उनके यूट्यूब चैनल गौरव कुमार म्यूजिक पे बचपन गाना देखिये और अपने करीबी दोस्तों को शेयर करें।