Chhattisgarh News | हैदराबाद एयरपोर्ट पर अन्य यात्रियों के साथ धरने पर बैठे बस्तर सांसद दीपक बैज, जानिए वजह
1 min read
रायपुर। अपने निजी दौरे पर तीन दिवसीय प्रवास पर हैदराबाद गए बस्तर सांसद दीपक बैज आज वापस जगदलपुर लौटते वक्त अलायंस एयर की फ्लाइट तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान रद्द करने के चलते एयरपोर्ट एथॉरिटी के बर्ताव से नाराज होकर यात्रियों के साथ एयरपोर्ट के अंदर धरने पर बैठ गए। सांसद दीपक बैज ने बर्ताव को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रमुख से भी बात की। लेकिन संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिलने से नाराज जगदलपुर आ रहे सभी यात्रियों के साथ वे धरने पर बैठ गए हैं।
दरअसल, हैदराबाद से जगदलपुर आने वाली एयर अलायंस की विमान तकनीकी खराबी की वजह से रद्द की गई है। लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के व्यवस्था के लिए कोई सुध नहीं ली और ना ही बस्तर सांसद की कोई बात मानी, जिस वजह से यह बवाल हुआ और अब सभी यात्रियों के साथ दीपक बैज धरने पर बैठ गए। सांसद दीपक बैज ने कहा कि फ्लाइट रद्द होने से एयर इंडिया को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी या फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी को यात्रियों की सुध लेनी चाहिए थी। इन यात्रियों में कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें शारीरिक रूप से कई दिक्कतें भी हैं लेकिन यात्रियों को उनके ही हाल में छोड़ दिया गया। यही नहीं अव्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट एथॉरिटी प्रमुख और अलायंस एयर के प्रमुख से बात करने के बावजूद भी उन्होंने मनमाफिक जवाब नहीं दिया।