Cg Breaking | फिर से होगी झीरम घटना की जांच, सरकार ने किया नए आयोग का गठन, पढ़िये पूरा आदेश
1 min read
रायपुर। झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपने के मसले के बाद राज्य सरकार ने फिर से न्यायिक जाँच आयोग का गठन कर दिया है।
बता दे कि जांच आयोग अधिनियम 1952 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग में लाते हुए सरकार उपरोक्त लोक महत्व के विषय की विशेष जांच जांच हेतु 2 सदस्य न्यायिक जांच आयोग में नियुक्त किए गए हैं, जिसके अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति सतीश के. अग्निहोत्री एवं सदस्य माननीय न्यायमूर्ति जी मिनहाजुद्दीन पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर होंगे। आयोग अपनी जांच इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 6 माह के भीतर जांच पूरी करेगा तथा राज्य शासन को रिपोर्ट सौंपेगा।