November 6, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

बड़ी खबर : 10 कोरोना मरीजों की दर्दनाक मौत, अस्पताल में आग लगने से जिंदा जले सभी, कई मरीज घायल

1 min read
Spread the love

 

मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिविल अस्पताल में आग लगने से 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अहमदनगर के कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने घटना की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख व्यक्त किया है।

ये आग सिविल अस्पताल के कोरोना वार्ड में लगी थी. इस हादसे में 10 कोरोना मरीजों की दुखद मौत हो गई है, जबकि 6 मरीज झुलस गए हैं। घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

आग की तस्वीरें बेहद भयानक है। अस्पताल से धुएं का गुबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके सामने एक व्यक्ति भाग रहा है। आग लगते ही अस्पताल में चीख पुकार मच गई। मरीज असहाय चिल्लाते रहे।

जब कोरोना वार्ड में आग पहुंची तो वहां डरावना दृश्य था. कई मरीज बेबस थे और भाग नहीं पा रहे थे। इस आपा धापी में 10 मरीजों की मौत हो गई और 6 मरीज झुलस गए हैं। आग बुझने के बाद कोरोना वार्ड की तस्वीरें देखकर ही पता चलता है कि आग कितनी भयावह थी। आग की वजह से कोरोना वार्ड के बेड, दवाएं, मेडिकल साजो सामान तक चल गए हैं। वार्ड में टूट फूट जैसी स्थिति है। सारी दीवारें काली पड़ गई है।

अबतक मिली जानकारी के अनुसार ये आग एसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। सूत्रों के अनुसार कोरोना वार्ड में 25 लोग भर्ती थे, इनमें से 10 की मौत हो गई है जबकि 6 लोग जल गए हैं।

फायर ऑडिट हुआ या नहीं, होगी जांच –

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि ये आग अस्पताल के नए बने आईसीयू वार्ड में लगी थी। इस आईसीयू वार्ड में कोरोना के मरीज थे। उन्होंने कहा कि ये घटना गंभीर है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों को स्पष्ट आदेश दिया गया था कि वे अपने यहां फायर सेफ्टी ऑडिट कराएं। अब ये जांच की जाएगी कि इस अस्पताल ने फायर सेफ्टी ऑडिट करवाई थी या नहीं। अगर अस्पताल ने ऑडिट नहीं करवाया तो ये गंभीर घटना है।

मुआवजे का होगा ऐलान –

नवाब मलिक ने कहा कि अगर ऑडिट के बावजूद आग लगी है तो इसकी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मौतें हुई है उनके परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया जाएगा।

इस घटना पर सीएम उद्धव ठाकरे का बयान भी आ गया है। उन्होंने इस हादसे पर दुख जाहिर किया ही है, इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की बात भी कही है।

अमित शाह ने जताया दुख –

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए लिखा, ”महाराष्ट्र के अहमदनगर के सिविल अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना से अत्यंत व्यथित हूं। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने जांच की मांग की –

नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने अस्पताल की इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि नगर सिविल अस्पताल में आग की घटना में जान गंवाने लोगों के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जले लोगों के तुरंत ठीक होने की कामना की है। पूर्व सीएम ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *