Cg News | आईपीएस रतनलाल डांगी ने दर्द से तड़पती गाय का कराया प्रसव, पूजा छोड़ पहुंचे गौठान, देखें VIDEO
1 min read
रायपुर। दीवाली की रात जब हर कोई त्योहार मना रहा था वहीं एक आईपीएस ने अपनी जड़ों से आज भी जुड़े होने की नजीर सबके सामने पेश की है। पूजा बस हो ही रही थी कि प्रसव वेदना से तड़पती गाय की आवाज आई।
पूजा छोड़ गोठान पहुँचे आईपीएस अधिकारी ने देखा कि बछिया के दो पांव बाहर हैं और गाय गंभीर रुप से तड़प रही है। ऐसे में किसानी के अनुभव उनके लिए मददगार साबित रहे। उन अनुभवों के दम पर उन्होंने गाय का सुरक्षित प्रसव करा दिया।
"परिवार में नन्ही *लक्ष्मी* का स्वागत "
जब गाय की देखभाल करने वाले की अनुपस्थिति में देर रात आपको ही गाय का प्रसव कराना पड़े ।
अनुभव हमेशा काम आता है ।(अंदर का किसान आज भी जिंदा है ) #happygovardhanpuja pic.twitter.com/NrxOReAB6d— Ratan Lal Dangi,IPS (PMG) (@IpsDangi) November 5, 2021
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक गाय के प्रसव की तस्वीरें शेयर किया है। गाय के प्रसव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह गाय का प्रसव कराने के लिए दो लोगों को काफी जद्दोजदह करते दिखाई दे रहे हैं।