T20 India Vs Scotland | टीम इंडिया और स्कॉटलैंड का महा मुकाबला, मैच हारना पड़ सकता है भारी, देखें प्लेइंग इलेवन
1 min read
डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज टीम इंडिया स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों से जीत हासिल की है। वहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से मिली करारी हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता इंडिया के लिए मुश्किल भरा है। स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला दुबई में आज शाम 7 बजकर 30 मिनट (भारतीय समयानुसार) पर होगा। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अबतक तीन मैच खेल चुकी है, जिसमें से दो मैचों में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
कब होगा भारत बनाम स्कॉटलैंड का मुकाबला –
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया अपने चौथे मैच के दौरान स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मैच शुक्रवार यानि 5 नवंबर को शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे किया जाएगा। बता दें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का यह 37वां महामुकाबला है।
कहां होगी भारत बनाम स्कॉटलैंड की भिड़ंत –
भारत और स्कॉटलैंड के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव स्ट्रीमिंग –
भारत और स्कॉटलैंड के बीच यह महामुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
भारत बनाम स्कॉटलैंड की संभावित टीम 11 –
भारत :
केएल राहुल, ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
स्कॉटलैंड :
काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, मैथ्यू क्रॉस, रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।