Korba Big News | एसईसीएल में कोयला उत्पादन ठप, दिवाली बोनस और वेतन की मांग को लेकर हड़ताल

कोरबा। एसईसीएल के मानिकपुर खदान और कुसमुंडा खदान में कोयला उत्पादन ठप हो गया है। पिछले 14 घंटे से नारायणी कंपनी के चालक-परिचालक दीपावली बोनस और वेतन की मांग को लेकर काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं।
कर्मचारियों की मांगों को लेकर एसईसीएल प्रबंधन और नारायणी कंपनी गम्भीर नहीं है। नारायणी कंपनी के तीनों शिफ्ट के कर्मचारियों ने एकजुट होकर यह कदम उठाया है। इस हड़ताल से एसईसीएल को करोड़ों की नुकसान होने की आशंका है।