November 1, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Cg Breaking | कर्मकार मंडल अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल कांग्रेस से निलंबित, महामंत्री की कॉलर पकड़ी और धक्का-मुक्की पर एक्शन

1 min read
Spread the love

 

रायपुर। मोहन मरकाम के कार्यक्रम में महामंत्री अमरजीत चावला की कॉलर पकड़ने के मामले में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। PCC महामंत्री अमरजीत चावला से विवाद के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इसके निर्देश दिए थे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष ने शनिवार शाम निलंबन आदेश जारी किया। इसमें कहा गया, प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मीडिया की मौजूदगी में आपने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला से अभद्र व्यवहार किया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इससे नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है।

इस आदेश के मुताबिक आपको पार्टी संगठन की धारा 6-ग के तहत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल निलंबित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा। कांग्रेस में महीनों से जारी सिर फुटौवल और आपसी विवादों के बीच यह पहली बार है जब किसी पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई हो।

शनिवार को दोपहर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन पहुंचे थे। सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए। महामंत्री अमरजीत चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इस पर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला की कॉलर पकड़ ली। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *