कृषि यंत्र खरीदी में गड़बड़ी को लेकर सत्य नारायण शर्मा ने उठाया सवाल
1 min readकृषि यंत्र खरीदी में गड़बड़ी को लेकर सत्य नारायण शर्मा ने उठाया सवाल
रायपुर। कांग्रेस विधायक सत्य नारायण शर्मा ने सदन में कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत खरीदे गए ट्रेक्टर और कृषि उपकरण का मामला उठाया. शर्मा ने कहा, अधिकारियों ने गलत जवाब दिया है.
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 22 नवम्बर 2019 को 18 ट्रेक्टर, 31 दिसम्बर 2019 को 16 ट्रेक्टर ख़रीदे गए? इतना महंगे ट्रेक्टर क्यूं खरीदे गए? मेरा आरोप है कि किसानों को दिए जाने वाला ट्रेक्टर कमीशन खोरी के लिए अधिक कीमत पर खरीदे गए. अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है? इस मामले की जांच कराई जाए. सत्यनारायण शर्मा ने कहा- 51.4 पीटीओ एच पी का ही ट्रेक्टर क्यूं खरीदा गया? क्या इसके लिए कोई समिति बनी थी?
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- 34 ट्रेक्टर खरीदे गए. बीज निगम के रेट कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही ट्रेक्टर खरीदी की गई है. लेकिन ये सच है कि भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ है. मंत्री का एलान – साल भर में जितनी भी खरीदी हुई है, उसकी जांच कराई जाएगी. कार्रवाई भी की जाएगी