Congress Meeting | कांग्रेस के महासचिवों व राज्य प्रभारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक शुरू, अहम मुद्दों पर मंथन
1 min read
नई दिल्ली। कांग्रेस के महासचिवों और राज्य प्रभारियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में महंगाई, उत्तराखंड में आई आपदा की समीक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर मंथन किया जा सकता है।
बैठक में शामिल होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू एआईसीसी मुख्यालय पहुंच गए हैं। कांग्रेस की इस बैठक में सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की जा सकती है।
वहीँ चर्चाओं की मानें तो बागी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने की राह भी खुल सकती है। कहा जा रहा है कि ऐसे नेताओं को सोनिया गांधी की तरफ से पार्टी में दोबारा शामिल होने की हरी झंडी मिल सकती है।
बता दें कि कुंजवाल के एक बयान से प्रदेश की राजनीति में खलबली मची हुई है। कुछ दिन पहले जागेश्वर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा था कि आगामी 15 दिनों में 6 बीजेपी के विधायक कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और बहुमत से सरकार बनेगी।