Cg Big News | न्यूज़ पोर्टल संचालक और संपादक गिरफ्तार, कांग्रेस विधायकों के खिलाफ़ चलाई स्टिंग ऑपरेशन की गलत खबर …
1 min read
रायपुर। छोटे-छोटे वेब पोर्टल खोल संचालक और संपादक बन जाना आम बात हो गई हैं। पत्रकार बनकर अवैध वसूली व दूसरों की छवि खराब करने में इन्हें मजा आता हैं। क्या हो जब यह उन पर उल्टा, और हरकत ऐसी हो की जेल जाना पड़े ?
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सामने आए हैं, जहां एक न्यूज़ पोर्टल के संचालक और संपादक को गिरफ्तार किया गया है। मामला पोर्टल में कांग्रेस विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन की खबर प्रकाशित करने का है, जिसके बाद कांग्रेस विधायकों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
वही, संचालक और संपादक पर भ्रामक खबरें प्रसारित करने व खबरों की धौंस दिखाकर अवैध वसूली करने का भी आरोप है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
अचानक थाने पहुंचे विधायक –
बता दे कि पुलिस ने सोमवार देर रात कार्रवाई की है। एक दिन पहले रविवार देर रात अचानक सिविल लाइन थाने पहुंचकर विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कुछ कांग्रेस नेताओं ने दोनों के खिलाफ शिकायत की थी।
वही, संचालक का नाम मधुकर दुबे है और संपादक अवनीश है। दरअसल, मधुकर जीरो पार्टी नाम का एक न्यूज़ पोर्टल चलाते हैं। विधायकों के खिलाफ एक खबर को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था। विधायक बृहस्पति सिंह और कुलदीप जुनेजा ने दावा किया कि भ्रामक तथ्यहीन जानकारी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार अफवाह की तरह फैला रहे हैं और अवैध वसूली की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया –
सिविल लाइन थाने के प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामला कथित स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। गिरफ्तार हुए मधुकर दुबे ने जीरो पार्टी नाम के अपने न्यूज़ पोर्टल में किसी स्टिंग ऑपरेशन की खबर प्रकाशित की थी, जिसमें विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ बात कर रहे थे।
इसे ही तथ्यहीन बताते हुए भूपेश बघेल खेमे के चर्चित विधायक बृहस्पति सिंह ने इस मामले में शिकायत की और अब पुलिस ने भी एक्शन ले लिया। फिलहाल, दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।