Cg Breaking | नारायणपुर एसपी की मुख्यमंत्री ने की छुट्टी, ट्वीट कर दी जानकारी, ड्राइवर से मारपीट का आरोप
1 min read
रायपुर। नारायणपुर एसपी को आखिरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
मामला अपने ही ड्राइवर आरक्षक पर वाहन ठीक से साफ नही करने का गुस्सा दिखाते हुए बुरी तरह पीटने का है, जिसका आदिवासी समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया। ठीक उसी समय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर थे, जिन्हें घटना की जानकारी लगते ही नाराजगी जाहिर करते हुए घटना पर बस्तर आईजी को जाँच का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समाज की माँग पर एसपी उदय किरण को तत्काल हटाते हुए मुख्यालय अटैच कर दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है।
पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें।
अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 18, 2021