January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

CWC Meeting | AICC दफ़्तर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, नए अध्यक्ष सहित जानें किन किन मुद्दों पर होगी बात?

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली। दिल्ली में AICC दफ़्तर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौज़ूद हैं।  इस बैठक में लखीमपुर हिंसा, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी। अभी हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने सोनिया को चिट्ठी लिखकर बैठक बुलाने की मांग की थी, इससे पहले कांग्रेस के बागी गुट यानी G-23 ने सिद्धू के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।

इन सबके बीच ये बैठक अहम मानी जा रही है –

किन किन मुद्दों पर होगी बात? –

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में लखीमपुर खीरी, किसानों के मसले और बाकी मुद्दों पर मोदी और योगी सरकार को घेरने के अलावा नए अध्यक्ष और संगठन के चुनावों पर कार्यक्रम तय हो जाएगा और चुनाव समिति को चुनाव तय समय पर कराने के निर्देश भी दे दिये जाएंगे। मगर आने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संभव है कि संगठन के चुनाव अगले साल विधानसभा चुनावों के बाद कराए जाएं। माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसी तारीख या रूपरेखा को पार्टी नेतृत्व द्वारा अंतिम रूप दिया जा सकता है।

पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था। सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं।

किन मुद्दों पर कांग्रेस की बैठक? –

लखीमपुर हिंसा पर घेराबंदी

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव

पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव

आज कहां खड़ी है कांग्रेस?

6 राज्यों में सरकार –

3 राज्यों में कांग्रेस के सीएम

3 राज्यों में गठबंधन सरकार

6 राज्यों में कोई विधायक नहीं

2 बार से केंद्र की सत्ता से बाहर

52 लोकसभा सांसद

34 राज्यसभा सांसद

763 विधायक

2019 से स्थायी अध्यक्ष नहीं

कांग्रेस में कलह –

पंजाब- नवजोत सिद्धू Vs कैप्टन अमरिंदर

राजस्थान- अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट

छत्तीसगढ़- भूपेश बघेल Vs टीएस सिंहदेव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *